Home न्यूज़ यूपी लौटने वाले हर मजदूर को ₹1000 के साथ राशन दे रही...

यूपी लौटने वाले हर मजदूर को ₹1000 के साथ राशन दे रही है सरकार : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन और कोरोना महामारी की समीक्षा बैठक में कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले सभी लोगों की स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।

जिन लोगों में बीमारी के कोई लक्षण नहीं है उन्हें घर पर ही होम क़वारन्टीन किया जा रहा है। उन सभी लोगों को हिदायत के साथ भेजा जा रहा है कि वे घर पर होम क्वारंटीन का सख्ती से पालन करेंगे। मेडिकल स्क्रीनिंग में जो लोग संदिग्ध या अस्वस्थ पाए जा रहे हैं उन्हें क़वारन्टीन सेंटरों में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है।

सबको दे रहे हैं पैसा और राशन

दूसरे राज्यों से यूपी लौटे हर श्रमिक को भरण-पोषण के लिए एक हजार रुपये और तय मात्रा में खाद्यान्न भी दिया जा रहा है। जिससे प्रवासी मजदूरों को कोई समस्या ना हो।

सबके साथ हो सम्मानजनक व्यवहार

मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में सभी प्रवासी कामगारों व श्रमिकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए। इनकी प्रदेश में सकुशल वापसी और प्रदेश में रह रहे दूसरे राज्यों के कामगारों की उनके राज्यों में वापसी के लिए बेहतर संवाद को आगे बढ़ाया जाए।

कोई अवैध रूप से यूपी में ना आने पाए

राज्य सरकार सभी प्रवासी कामगारों व श्रमिकों की प्रदेश में सुरक्षित वापसी के लिए कार्य कर रही है। इसके लिए संबंधित राज्य सरकारों से ऐसे प्रवासियों की सूची प्राप्त की जा रही है ताकि कोई भी अवैध रूप से प्रदेश में न आने पाए।

ट्रेन से उतरने के बाद बसों से पहुंचाएं घर

रेल यात्रा के पश्चात प्रवासियों को उनके गृह जनपद पहुंचाने के लिए परिवहन निगम की बसों का प्रयोग किया जाए। हर जिले में ट्रेन नहीं पहुंच रही हैं। आसपास के चार पांच जिलों को मिलाकर एक जगह पर ट्रेनें पहुंच रहीं हैं। ऐसे में आसपास के जिले के सभी श्रमिकों को उनके घर तक बसों के माध्यम से ही पहुंचाया जा सकता है।

सीएमओ सभी मरीजों केस हिस्ट्री तैयार करें

सीएमओ मरीजों की केस हिस्ट्री तैयार करें मुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना मरीजों का अध्ययन करते हुए रोगियों की केस हिस्ट्री तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक जनपद में क्षेत्र चयनित करते हुए सभी उपलब्ध फायर वाहनों से सैनिटाइज़ेशन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी 75 जनपदों में नामित आईएएस व पीसीएस अधिकारियों से नियमित संवाद रखा जाए।

विदेशों से आने वाले सभी लोग होंगे क़वारन्टीन

मुख्यमंत्री ने विदेश से आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग कर क्वारंटीन सेन्टर में रखे जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई पंजीयन व्यवस्था का अच्छा रिस्पान्स मिल रहा है।

Exit mobile version