सरकार ने जताई कोरोना के तीसरी लहर की आशंका, कहा तैयार रहना होगा

364

देश में कोरोना संक्रमण की अभी  दूसरी लहर खत्म भी नहीं हुई की एक और कोरोना लहर की आशंका सरकार द्वारा जताई गई है। इसके बाद अब तीसरी लहर को लेकर तैयारी शुरू होने जा रही है। महाराष्ट्र सरकार ने बाकायदा कह भी दिया है की वो कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रही है।

Advertisement

केंद्र सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने कहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी।

लेकिन यह नहीं पता कि यह कब आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की दूसरी लहर इतनी भीषण और लंबी होगी, इसका अनुमान नहीं लगाया गया था।

के विजय राघवन ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”वायरस के अधिक मात्रा में सर्कुलेशन हो रहा है और तीसरी लहर भी आएगी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह कब आएगी और किस स्तर की होगी।

हमें नई लहरों के लिए तैयारी करनी चाहिए।” वैज्ञानिक सलाहकार ने यह भी कहा कि वायरस के स्ट्रेन पहले स्ट्रेन की तरह की फैल रहे हैं। इनमें नई तरह के संक्रमण का गुण नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा वेरिएंट्स के खिलाफ वैक्सीन प्रभावी हैं। देश और दुनिया में नए वेरिएंट्स आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एक लहर के खत्म होने के बाद सावधानी में कमी आने से वायरस को फिर से फैलने का मौका मिलता है।