गोरखपुर का लाल “नीतीश” विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर लहराएगा तिरंगा
गोरखपुर। गोरखपुर के अंतर्राष्ट्रीय युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह जल्द ही विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट(29031 फिट) को फतह करेंगे। इसके लिए उन्होंने अपनी तैयारियों को शुरू कर दी है। पर्वतारोही नीतीश सिंह पिछले एक माह से हिमांचल प्रदेश के जगतसुख जगह पर रह कर ट्रेनिंग ले रहे।।नीतीश सफलतापूर्वक एवरेस्ट को फतह करने के लिए जी जान से जुट गए है।।
इस संदर्भ में नीतीश बताते है कि माउंट एवरेस्ट को फतह करने के लिए पिछले एक माह से हिमांचल प्रदेश में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे।।नीतीश अपने तैयारियों की चर्चा करते हुए बताया कि सुबह 5 बजे उठ कर लगभग 6 से 8 किमी की दौड़ लगाते है,उस समय तापमान लगभग -4 डिग्री होता है।
8 बजे तक योग-व्यायाम करते है।।फिर 10:30 बजे 12-15 किलो बैग के साथ चढाई करते है।।इस दौरान खान-पान व स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रख रहे। इस अभियान व तैयारी में ट्रेवल बुटीक(TBO.Com) उन्हें सहयोग कर रहा।