गोरखपुर की बेटी ने रचा इतिहास, CAT में हासिल किया 99.75 परसेंटाइल, टॉप 4 IIM से ऑफर

987

गोरखपुर जिले की बेटी अन्वेषिका पांडेय ने देश के प्रतिष्ठित एमबीए संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) में 99.75 परसेंटाइल हासिल किए हैं।

Advertisement

उन्हें देश के शीर्ष प्रबंधन संस्थान आईआईएम बंगलूरू, आईआईएम कोलकाता, आईआईएम लखनऊ और आईआईएम इंदौर से ऑफर लेटर भेजे गए हैं। उनकी सफलता पर शहरवासी उन्हें बधाई दे रहे हैं।

अन्वेषिका पांडेय वर्तमान में अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी गोल्डमैन सैश में कार्यरत हैं। जिले के ऊंचगांव भौवापार निवासी अन्वेषिका के पिता अनिल कुमार पांडेय दूरदर्शन केंद्र, गोरखपुर में लेखाकार के पद पर कार्यरत हैं।

पिता ने बताया कि अन्वेषिका बचपन से ही मेधावी रही हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा शहर के कार्मल स्कूल से हुई है।

हाईस्कूल 96 और इंटरमीडिएट परीक्षा 95 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण की। इसके बाद आईआईटी बीएचयू से सिविल ट्रेड में बीटेक की डिग्री गोल्ड मेडल के साथ हासिल की।

कैंपस प्लेसमेंट के जरिये अन्वेषिका का चयन गोल्डमैन सैश में हुआ। माता उषा पांडेय गृहिणी हैं। अपनी सफलता से उत्साहित अन्वेषिका ने बताया कि कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास व माता-पिता के साथ ही गुरुजनों, शुभचिंतकों के आशीर्वाद यह संभव हो सका है।