गोरखपुर की बेटी ने रचा इतिहास, CAT में हासिल किया 99.75 परसेंटाइल, टॉप 4 IIM से ऑफर
गोरखपुर जिले की बेटी अन्वेषिका पांडेय ने देश के प्रतिष्ठित एमबीए संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) में 99.75 परसेंटाइल हासिल किए हैं।
उन्हें देश के शीर्ष प्रबंधन संस्थान आईआईएम बंगलूरू, आईआईएम कोलकाता, आईआईएम लखनऊ और आईआईएम इंदौर से ऑफर लेटर भेजे गए हैं। उनकी सफलता पर शहरवासी उन्हें बधाई दे रहे हैं।
अन्वेषिका पांडेय वर्तमान में अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी गोल्डमैन सैश में कार्यरत हैं। जिले के ऊंचगांव भौवापार निवासी अन्वेषिका के पिता अनिल कुमार पांडेय दूरदर्शन केंद्र, गोरखपुर में लेखाकार के पद पर कार्यरत हैं।