Home न्यूज़ कल से गोरखपुर जू भी दर्शकों के लिए खुल जाएगा, लेकिन नियम...

कल से गोरखपुर जू भी दर्शकों के लिए खुल जाएगा, लेकिन नियम बदल जाएगा

पूरे प्रदेश में लॉकडाउन खत्म हो चुका है। कल से पूरा प्रदेश अनलॉक होगा। इसी कर्म में धीर धीरे सब कुछ खुल रहा है।  कल से शाहीद अशफाकुउल्लाह खाँ प्राणी उद्यान भी खुल जाएगा।

सुबह 9 बजे से 4 चार बजे तक टिकट मिलेगा और प्रवेश हो सकेगा, पांच बजे दर्शकों के लिए बंद कर दिया जाएगा। आने वाले दर्शकों के साथ प्राणि उद्यान के सभी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा।

खास बात होगा कि अंदर का जू कीपर किसी भी दर्शक के संपर्क में नहीं आ सकेगा। मतलब, बाहरी किसी के द्वारा लाई चीज जिसमें खाद्य पदार्थ भी शामिल है वह अंदर वन्य जीव को नहीं दे सकेंगे।

निदेशक प्राणि उद्यान राजामोहन ने बताया कि पूरे 37 दिनों के बाद एक बार फिर से चिड़ियाघर खोला जा रहा है। पहले की व्यवस्था के अनुसार ही दर्शकों को टिकट लेना होगा।

अंदर प्रवेश करने वाले सभी दर्शकों के मास्क अनिवार्य रुप से लेकर आना होगा। इसके अलावा डिस्पोजल बोतल को छोड़कर घर से लाए गए पानी की बोतल में पानी भी ला सकते हैं।

गर्मी को देखते हुए बाड़ों में घास के पर्दे लगा दिए गए हैं जिससे वन्य जीवों को परेशानी न उठानी पड़े। समय-समय पर इस पर्दे पर पानी की बौछार से उसमें नमी बनाए रखा जाता है।

इसके अलावा तेंदुआ, बाघ, बब्बर शेर, भालू के अलावा अन्य कुछ वन्य जीवों को बाड़ों में कूलर लगा दिया गया है। साथ ही अभी कुछ और वन्य जीवों के बाड़ों में कूलर लगाना भी है।

उन्होंने बताया कि कोविड काल के बीच में ही अभी कुछ दिनों पहल बत्तख ने अंडे दिए थे। इससे चूजे बाहर आ गए थे। इस प्रकार चिड़ियाघर का यह पहला प्रजनन हुआ था।

Exit mobile version