गोरखपुर में जून से प्राइवेट में भी लगेगी वैक्सीन, कोविशील्ड, कोवैक्सीन के साथ स्पूतनिक भी होगा उपलब्ध

498

गोरखपुर। कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिए परेशान लोगों के लिए सरकार अब प्राइवेट में वैक्सीन उपलब्ध करने की तैयारी में लग गई है। उम्मीद है अगले महीने से दवा की थोक दुकानों पर कोरोना की वैक्सीन बिकने लगेगी। नर्सिंग होम संचालक कंपनियाें से सीधे स्पूतनिक, कोविशील्ड और कोवैक्सीन मंगा सकेंगे।

Advertisement

नर्सिंग होम में एक डोज के 850 रुपये देने होंगे। यानी दो डोज के 17 सौ रुपये लगेंगे। तारामंडल स्थित शाही ग्लोबल हास्पिटल ने कोविशील्ड के लिए कंपनी को आर्डर भी दे दिया है। अगले हफ्ते टीका आने की संभावना है।

नर्सिंग होम में भी लगेगा कोरोना से बचाव का टीका, 17 सौ रुपये में लगेगी दोनों डोज

स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग होम को कोरोना से बचाव का टीका देना बंद कर दिया है। अब नर्सिंग होम को टीका सीधे कंपनी या थोक में वैक्सीन बेचने वाले दुकानदारों से खरीदना पड़ेगा।

दुकानदारों का कहना है कि निजी क्षेत्र में कोरोना से बचाव के टीके जून महीने में आने की उम्मीद है।

पिछले महीने तक 250 रुपये में निजी अस्पतालों में लग रहा था बचाव का टीका