गोरखपुर: मुंबई जाने वाली फ़्लाइट के वक़्त में जल्द हो सकता है बदलाव

346

गोरखपुर। दोपहर बाद कई फ्लाइट आने और जाने की वजह से एयरपोर्ट पर शारीरिक दूरी का पालन कराने में परेशानी आने की संभावना जताई जा रही है।

Advertisement

कोरोना महामारी के बीच लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आठ सितंबर से मुंबई के लिए शुरू होने वाली इवनिंग फ्लाइट के शेड्यूल में जल्द बदलाव हो सकता है।

फिजिकल डिस्टेंसिंग की समस्या को देखते हुए एयरपोर्ट निदेशक ने मुंबई की तीसरी उड़ान शाम 4.15 बजे की जगह 4.45 बजे करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को पत्र लिखा है।

एयरपोर्ट निदेशक अनिल द्विवेदी ने बताया कि दोपहर बाद एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए मुंबई के लिए शुरू हो रही तीसरी फ्लाइट का समय 30 मिनट आगे बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को पत्र लिखा गया है।

आपको बता दें स्पाइस जेट का 180 सीटों वाला विमान गोरखपुर से मुंबई के लिए रोजाना उड़ान भरता है। लॉकडाउन के बाद मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्‍या बढ़ने पर विमानन कंपनी इंडिगो ने भी पिछले माह मुंबई के लिए उड़ान शुरू कर दी।

मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्‍या को देखते हुए स्‍पाइस जेट ने गोरखपुर से इवनिंग फ्लाइट शुरू करने का प्रस्‍ताव एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास भेजा था, जो मंजूर हो गया है।