गोरखपुर। जिले में अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बुलन्द होते जा रहे हैं। इसी बीच एक ऐसी खबर निकल कर सामने आरही है जिससे सभी के रोंगटे खड़े हो गए हैं।
Advertisement
यहां दुष्कर्म के एक मामले में पहले चार साल की सजा काट चुके अपराधी सिंटू राव (38) ने गगहा इलाके के एक गांव में रविवार दोपहर सात साल की एक बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुष्कर्म किया।
वारदात के बाद बच्ची के मां को धमकाया भी कि पुलिस को बताया तो हत्या कर देंगे। यही नहीं सिंटू के मददगार, बच्ची को निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले गए और माता- पिता को धमकाया कि मामले की शिकायत पुलिस में न करें।
घटना के 24 घंटे बाद पुलिस को मामले की जानकारी हुई। पुलिस ने सोमवार को सिंटू के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक अनुसूचित जाति की बच्ची के पिता भैंस चराने गए थे और मां झोपड़ी के पास चारा काटने गई थी। बच्ची को अकेला पाकर सिंटू झोपड़ी में घुस गया। बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उससे दुष्कर्म किया।
बच्ची की मां को खबर लगी और वह बिफर गई तो उसने इलाज कराने और दस हजार रुपये देने की बात कहते हुए, पुलिस में जानकारी न देने की धमकी दी।
बोला कि पुलिस में शिकायत की तो वह बच्ची की हत्या कर देगा। बेबस मां ने लड़की के पिता को पूरी बात बताई, लेकिन सब डर गए थे।
गांव के ही दो युवक आरोपी की मदद में पीड़िता के घर पहुंचे और बच्ची को लेकर एक प्राइवेट अस्पताल गए।
इलाज के खर्च के तौर पर 250 रुपये देकर दस हजार और देने की बात कहकर जुबान बंद रखने की धमकी दी।
रात करीब एक बजे पीड़िता के पिता ने हिम्मत जुटाई और पुलिस को घटना की जानकारी दी। तब तक बच्ची की तबीयत और बिगड़ चुकी थी।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस भी पहले तो लीपापोती में जुटी रही, लेकिन मामला अफसरों के संज्ञान में आने के बाद हरकत में आई और केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बड़ी बात यह है कि पूरे मामले को रफा दफा करने में जुटे गांव के कुछ लोग अब भी केस दर्ज कराने वालों को धमकी दे रहे हैं।
उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि, उन लोगों ने बच्ची को अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया था और डॉक्टर ने भी दुष्कर्म की सूचना पुलिस को नहीं दी थी।
डॉक्टर के खिलाफ भी पुलिस को अपराध छुपाने में सहयोग करने के आरोप में कार्रवाई करनी चाहिए।
आरोपी सिंटू मुंबई में दुष्कर्म के आरोप में चार साल से अधिक समय जेल में रह चुका है। बताया जा रहा है कि इसके पहले वह कोलकाता गया था।
वहां भी एक रिश्तेदार के साथ ऐसी ही हरकत की थी। जिसके बाद भागकर रिश्तेदार के पास मुंबई गया था।
वहां उसने मूकबधिर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था, जिसमें सजा हुई थी। गांव आने के बाद फिर उसने यही हरकत की है।
छह दिन में गगहा में तीन बड़ी वारदात
गगहा इलाके में छह दिन के भीतर तीसरी बड़ी वारदात है। दस नवंबर को डकैतों के गिरोह ने ईंट-भट्ठा पर डकैती डालने के साथ ही हैवानियत की थी।
अगले दिन इलाके की नौ साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। फिर 15 नवंबर को दुष्कर्म जैसी जघन्य घटना सामने आई है।
लगातार एक ही थाना क्षेत्र में हो रही इस तरह की घटनाओं ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़ा कर दिया है।