गोरखपुर: सात साल की बच्ची से दुष्कर्म, शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी

414

गोरखपुर। जिले में अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बुलन्द होते जा रहे हैं। इसी बीच एक ऐसी खबर निकल कर सामने आरही है जिससे सभी के रोंगटे खड़े हो गए हैं।

Advertisement

यहां दुष्कर्म के एक मामले में पहले चार साल की सजा काट चुके अपराधी सिंटू राव (38) ने गगहा इलाके के एक गांव में रविवार दोपहर सात साल की एक बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुष्कर्म किया।

वारदात के बाद बच्ची के मां को धमकाया भी कि पुलिस को बताया तो हत्या कर देंगे। यही नहीं सिंटू के मददगार, बच्ची को निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले गए और माता- पिता को धमकाया कि मामले की शिकायत पुलिस में न करें।

घटना के 24 घंटे बाद पुलिस को मामले की जानकारी हुई। पुलिस ने सोमवार को सिंटू के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक अनुसूचित जाति की बच्ची के पिता भैंस चराने गए थे और मां झोपड़ी के पास चारा काटने गई थी। बच्ची को अकेला पाकर सिंटू झोपड़ी में घुस गया। बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उससे दुष्कर्म किया।

बच्ची की मां को खबर लगी और वह बिफर गई तो उसने इलाज कराने और दस हजार रुपये देने की बात कहते हुए, पुलिस में जानकारी न देने की धमकी दी।