आतंकी के समर्थन में पोस्ट करने वाले युवक को गोरखपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

470

गोरखपुर। कश्मीर में सेना के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर रियाज नायकू के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले युवक को बांसगांव पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

मूल रूप से मुंबई के रहने वाले आरोपित को बांसगांव इलाके के बभनौली गांव में उसके रिश्तेदार के घर से दबोचा गया। पुलिस ने सोशल मीडिया के उसके सभी एकाउंट फिलहाल बंद करा दिए हैं।

मुंबई के मुंब्रा अपार्टमेंट निवासी अहमद उस्मानी लॉकडाउन से पहले ही फ्लाइट से गोरखपुर आया था। बांसगांव के बभनौली गांव में खाला के घर पर रुका हुआ था।

पिछले दिनों कश्मीर में हिजबुल के शीर्ष कमांडर रियाज नायकू के मार गिराए जाने के बाद अहमद ने सोशल मीडिया पर कई आपत्तिजनक पोस्ट डाले थे। ट्वीटर और इंस्ट्राग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उसके पोस्ट वायरल हो रहे थे।

बांसगांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। साक्ष्य के तौर पर उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल अहमद की पोस्ट का स्क्रीन शॉट भी पुलिस को उपलब्ध कराया था। एसपी दक्षिणी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित को बभनौली गांव से गिरफ्तार कर लिया। उसे राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल टिप्पणी करने और आइटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

मारे गए रियाज नायकू के जीवित होने का दावा किया है। साथ ही कई भड़काऊ पोस्ट भी डाले हैं। सोशल मीडिया पर पुराने पोस्ट के जरिए पुलिस हिजबुल मुजाहिदीन समेत अन्य आतंकी संगठनों से उसके संबंधों की भी छानबीन कर रही है।