गोरखपुर-नौतनवा रेलवे प्रखंड पर अंडरपास बनाने आए ठेकेदार को ग्रामीणों ने खदेड़ा

492

कोल्हुई।

Advertisement

महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के गोरखपुर नौतनवा रेल मार्ग पर मोगलहा ढाले पर अंडर पास बनाने जेसीबी लेकर आये ठेकेदारों को ग्रामीणों ने मौके से भगा कर एक्सडवा गुलरिया मार्ग जामकर धरने पर बैठे गये। सूचना पाकर मौके पर नौतनवा के पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह भी पहुंचे है। मिली जानकारी के अनुसार जिस समय लोवर अंडरपास बनाने के लिए रेलवे के अधिकारी मोगलाहा क्रॉसिंग पर पहुंचे सूचना मिलते ही ग्रामीण भी वहां पहुंच गए और विरोध करना शुरू कर दिया ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें खेती-बाड़ी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अंडर पास बन जाने से भारी वाहनों के आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा मालवाहक गाड़ियां इस रास्ते से नहीं गुजर सकेगी जिससे रोजी रोजगार पर भी असर पड़ेगा और ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इस ढाले पर अगर ओवरब्रिज बन जाए तो काफी सहूलियत मिलेगी । उधर रेलवे के कर्मचारी विभागीय आदेश के अनुसार ही लोग और ब्रिज बनाने की बात कह रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि रेलवे विभाग की मनमानी नहीं चलेगी हम लोग किसी भी कीमत पर अंडरपास ब्रिज नहीं बनने देंगे अगर विभाग जबरदस्ती कोई कदम उठाता है तो हम लोग बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे इस दौरान दर्जनों गांव के लोगों की भारी संख्या में मौजूद रहे।