गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से की मुलाकात
गोरखपुर। गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन ने आज अपनी पत्नी प्रीति शुक्ला के साथ राजभवन जाकर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात की और मुंबई से पलायन कर रहे मजदूरों को सुविधा मुहैया कराने हेतु एक ज्ञापन भी सौंपा। सांसद रवि किशन निरंतर मुंबई से पलायन कर रहे मजदूरों पर नजर बनाए हुए हैं उसी के मद्देनजर आज उनकी समस्याओं को लेकर वह महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात करने पहुंचे। सांसद रवि किशन ने मुंबई से पलायन कर रहे मजदूरों को सुविधा मुहैया कराने के लिए राज्यपाल से अनुरोध किया है उन्होंने कहा उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि लॉकडाउन में वह अपने घर जाना चाहते हैं परंतु उनको महाराष्ट्र सरकार से पूर्ण सुविधा नहीं मिल पा रही है, इस कारण वह परेशान हैं। रवि किशन ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि कृपया मजदूरों को उचित सुविधाएं मुहैया कराकर उन्हें उनके घर तक पहुंचाने का कष्ट करें।
उत्तर प्रदेश, बिहार खासकर जो गोरखपुर के रहने वाले मजदूर है या अन्य राज्यों के मजदूर जो वहां फंसे हुए हैं जब तक उनको घर भेजने के कोई व्यवस्था ना हो तब तक उन्हें राशन पानी मुहैया कराई जाए। साथ ही रवि किशन ने रेल मंत्री को भी पत्र लिखकर गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश बिहार के लिए और अधिक ट्रेनें चलाने की मांग की है। वहीं आज सांसद रवि किशन इस संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे।
रवि किशन ने राज्यपाल से आगे सदर सांसद ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा जिस तरह मजदूरों से ठगी हो रही है वह निंदनीय है ठगी का अर्थ यह है कि उनके रेल टिकट पर धांधली की जा रही है और उनसे गलत पैसा लिया जा रहा है जोकि यह नीति विरुद्ध है मैं माननीय रेल मंत्री से अनुरोध करता हूं कि इस पर तत्काल रोक लगाएं और जो धांधली करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें।