Home उत्तर प्रदेश भाजपा की वर्चुअल रैली में सम्मिलित हुए गोरखपुर के सांसद रवि किशन

भाजपा की वर्चुअल रैली में सम्मिलित हुए गोरखपुर के सांसद रवि किशन

गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी वर्चुअल रैली के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं से जुड़ने का प्रयास कर रही इसी के मद्देनजर आज वर्चुअल रैली आयोजित की गई थी जिसमें ऑनलाइन पूरे प्रदेश की कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकताओं को केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय कृषि मंत्री ने ऑनलाइन जनसंवाद किया है। जनसंवाद में उन्होंने उत्तर प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को सम्मिलित किया। इस जनसंवाद को गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन ने भी बड़ी ध्यान से सुना। सांसद रवि किशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गोरखपुर के विकास के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के विकास की सराहना की है मुख्यमंत्री कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे उत्तर प्रदेश का समूचा विकास करने का ठान लिया है और लगभग कार्य पूरा हो चुका है। सड़क चौड़ीकरण हो रही है बिजली गांव गांव पहुंच रहा है साथ ही साथ शिक्षा स्वास्थ्य और अन्य ऐसी सुविधाएं हैं जो आम आदमी के लिए मुहैया हो सके आराम से उसके लिए मुख्यमंत्री निरंतर कार्य कर रहे हैं।

सांसद रवि किशन ने कहा कि हम अपने ऐसे मुख्यमंत्री को पाकर धन्य महसूस कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश और प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है लोगों को कार्य मिल रहा है कल कारखाने खुल जा रहे हैं आम जनमानस के लिए जितने भी सुविधाएं हो सकती हैं।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हर वह तारीफ किया जा रहा है जो पिछली सरकारों ने जानबूझकर उपेक्षा का शिकार बना रखा था परंतु उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अगुवाई में उत्तर प्रदेश दिन प्रतिदिन आगे बढ़ता जा रहा है। मैं गोरखपुर का सदर सांसद हूं मुझे यह गर्व होता है कि मैं गोरख नगरी का सांसद हूं भारतीय जनता पार्टी दिन प्रतिदिन सब के दिलों में जगह बनाती जा रही है भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता दिन प्रतिदिन लोगों के सुख और दुख में नजर आता है।

जनसंवाद द्वारा हमारे वरिष्ठ नेता हमें यही प्रेरणा देते हैं और हम उनकी प्रेरणा से जनता के दर्द तक पहुंचने का पूरा प्रयास करते हैं सांसद रवि किशन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री के आज जनसंवाद में हिस्सा भी लिया है।

Exit mobile version