Home न्यूज़ गोरखपुर के सांसद रवि किशन को मिली वाई प्लस सिक्योरिटी, कहा धन्यवाद...

गोरखपुर के सांसद रवि किशन को मिली वाई प्लस सिक्योरिटी, कहा धन्यवाद महाराज जी

गोरखपुर। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स का जो मामला सामने आया है उसमें हर रोज नई परत खुल रही है।

ड्रग मामले को संसद में उठा कर चर्चा में आए गोरखपुर के सांसद रवि किशन को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।

इस मुद्दे को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने भी संसद में उठाया था। इसके बाद से ही वे काफी चर्चा में थे।

इसी बीच अब रवि किशन को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। उन्होंने गुरुवार सुबह खुद ही इसकी जानकारी दी।

सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया।

ट्वीट में उन्होंने लिखा कि पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो Y+ श्रेणी की सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है, इसके लिए मैं, मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद करती है। मेरी आवाज हमेशा सदन में गूंजती रहेगी।

Exit mobile version