गोरखपुर। PWD के सहायक अभियंता को हटाए जाने को लेकर इन दिनों भाजपा गोरखपुर में घमासान मचा हुआ है, कहीं सांसद विधायक पर हमला करते तो कहीं एक विधायक दूसरे विधायक पर।
Advertisement
ताजा विवाद एक ऑडियो वायरल होने से हुआ जहां आर्यनगर मंडल से भाजपा महामंत्री चतुर्भुज प्रसाद और नगर विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल आपस में एक विवाद पर बातचीत कर रहे हैं।
वायरल ऑडियो में नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल एक विवाद पर जातीय टिप्पणी कर रहे हैं जिस पर कैंपियरगंज से भाजपा विधायक फतेहबहादुर सिंह ने शुक्रवार को नगर विधायक पर तीखा पलटवार किया।
विधायक ने कहा कि जल्द ही विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करके डॉ. आरएमडी अग्रवाल के मानसिक जांच की मांग करेंगे। वह मानसिक रूप से परेशान हैं। एक शिक्षित विधायक इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं दे सकते हैं।
कैंपियरगंज से भाजपा विधायक फतेहबहादुर सिंह ने शुक्रवार को एक समाचार चैनल को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसमें विधायक ने कहा है कि मोदी-योगी की सरकार जीरो टालरेंस पर चल रही है, फिर भी गोरखपुर के सम्मानित विधायक गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। आरोप लगाकर सरकार व पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं। भाजपा में रहकर विरोध करना उचित नहीं है।
हम सबने मांग की है कि नगर विधायक पहले अपने पद से इस्तीफा दें, फिर विरोध करें। फतेहबहादुर सिंह ने कहा कि नगर विधायक ने भ्रष्टाचार के जो भी आरोप लगाए हैं, वे निराधार हैं। तथ्यों से परे हैं। न ही कोई जांच हुई थी और न ही कोई जांच लंबित है।
भाजपा से ही 2002 में पनियरा से चुनाव लड़कर जीता था। अब भी भाजपा से विधायक हैं। मानसिक स्थिति ठीक होती तो नगर विधायक ऐसा बयान नहीं देते।
जब तक सीएमओ मानसिक रूप से स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र नहीं देंगे, तब तक नगर विधायक के किसी बात का जवाब नहीं देंगे।