अज्ञात वाहन की चपेट से अधेड़ की मौत
हाटाबाजार. गगहा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग – 29पर स्थित सिलनी पुलिया के आगे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड व्यक्ति की मौत हो गई। क्षेत्र के भलुवान निवासी 55 वर्षीय जोखू गौड़ बृहस्पतिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-29पर गगहा के सिलनी पुलिया से आगे ढाबे के सामने से राजमार्ग के किनारे से पैदल ही अपने घर जा रहा था।
Advertisement
उसी समय तेज रफ्तार से जा रही अज्ञात कि चपेट में आ जाने के वजह से मौके पर ही जोखू की मौत हो गयी। राहगीरों ने हादसे की सूचना गगहा पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गगहा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।