गोरखपुर को मिला 3000 एंटीजन किट, कोविड टेस्ट में आएगी तेजी

267

गोरखपुर। कोरोना संक्रमण की जांच एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगी है। आरटीपीसीआर की जांच में तेजी आ गई है। वहीं सीएमओ को एंटीजन किट भी आवंटित हो गई है।

Advertisement

सीएमओ डॉ. सुधाकर पाण्डेय की मांग पर एडी हेल्थ कार्यालय से तीन हजार एंटीजन किट मिल गई है।

एडी हेल्थ कार्यालय से 10 हजार की मांगी गई थी। वहां से तीन हजार किट की आपूर्ति हो गई है।

इस किट का आवंटन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो जाएगा।

सोमवार से एंटीजन किट से जांच तेज हो जाएगी। सीएमओ ने बताया कि एंटीजन किट की कुछ किल्लत हुई थी।

इस किट को संबंधित अस्पतालों को भेजा जा रहा है। इससे जांच में तेजी आएगी।

माइक्रोबायोलॉजी में तेज हुई जांच

बीआरडी मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में आरटीपीसीआर जांच तेज कर दी गई है। बीआरडी प्रशासन ने कमिश्नर, डीएम व सीएमओ से कर्मचारियों की मांग की। तीन दिन पूर्व प्रशासन से पैरा मेडिकल कर्मचारी मिले हैं।

इसके बाद से जांच की रफ्तार बढ़ गई है। बीते तीन दिनों से औसतन चार-चार हजार आरटीपीसीआर की जांच हो रही है। इसे बैकलॉग भी कम हो गया है।

विभागाध्यक्ष डॉ. अमरेश सिंह ने बताया कि कर्मचारियों के मिलने के बाद से जांच की गति बढ़ गई है।

संक्रमित हो चुके हैं 19 कर्मचारी

बीआरडी के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 26 कर्मचारियों की टीम है। कोरोना की दूसरी लहर में विभाग के कर्मचारियों को दो टीमों में बांटकर दो शिफ्ट में काम कराया जा रहा था।

आठ दिन पूर्व विभाग में कोविड ने एंट्री मारी। पहले दिन दो कर्मचारी संक्रमित हुए।

अगले दिन रविवार को 10 कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं। संक्रमितों में चार कंप्यूटर ऑपरेटर और चार लैब तकनीशियन शामिल हैं। इसके बाद से हड़कंप मच गया है।

शनिवार की शाम व रविवार को सुबह विभाग को सैनिटाइज कराया गया। लैब को भी विसंक्रमित कराया गया। सोमवार को बचे हुए कर्मचारियों की एहतियातन जांच कराई गई।

इसमें चार और कर्मचारी संक्रमित मिले। इसके बाद तो विभाग में तैनात सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर और अधिकांश लैब तकनीशियन संक्रमित हो गए।