गोरखपुर: जेमिनी पैराडाइज अपार्टमेंट सील, सिर्फ जरूरी सुविधाएं रहेंगी बहाल
गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया के डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। जिस अपार्टमेंट में डॉक्टर का परिवार रहता है उसे सील कर दिया गया है। संतकबीर नगर के निजी अस्पताल को भी सील किया गया है। बताया जाता है कि डॉक्टर निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराने जाते थे।
शनिवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग के शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले। रविवार को प्रशासन ने कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए संपर्क किया।
डॉक्टर ने बताया कि वह परिवार के साथ जेमिनी पैराडाइज अपार्टमेंट में रहते हैं। संतकबीर नगर के निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराने जाते हैं।