गोरखपुर: जेमिनी पैराडाइज अपार्टमेंट सील, सिर्फ जरूरी सुविधाएं रहेंगी बहाल

632

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया के डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। जिस अपार्टमेंट में डॉक्टर का परिवार रहता है उसे सील कर दिया गया है। संतकबीर नगर के निजी अस्पताल को भी सील किया गया है। बताया जाता है कि डॉक्टर निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराने जाते थे।

Advertisement

शनिवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग के शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले। रविवार को प्रशासन ने कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए संपर्क किया।

डॉक्टर ने बताया कि वह परिवार के साथ जेमिनी पैराडाइज अपार्टमेंट में रहते हैं। संतकबीर नगर के निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराने जाते हैं।

इसके बाद सोमवार को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग एक्शन में आ गया। सोमवार को प्रशासन ने जेमिनी पैराडाइज कैंपस को रेड जोन घोषित कर दिया। साथ ही ब्लॉक नंबर सात को सील करते हुए लोगों को होम क्वारंटीन की सलाह दी है। जेमिनी पैराडाइज के लोगों को सलाह दी गई है कि वह कैंपस में दूधवाले, कूरियर वाले, ब्यूटी पॉर्लर वाले, दाइयों को बिल्कुल न बुलाएं।

सदर एसडीएम गौरव सिंह सोंगरवाल ने बताया कि कैंपस को रेड जोन घोषित करते हुए लोगों को होम क्वारंटीन की सलाह दी गई है। साथ ही अपार्टमेंट में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। जरूरत के सामान ऑनलाइन डिलीवरी से पहुंचाए जाएंगे।