गोरखपुर: जल्द शुरू होगी मालवाहक विमानों की उड़ान, फ्लाइट से भेज सकेंगे माल

484

गोरखपुर। लोगों की सुविधाओं के लिए गोरखपुर एअरपोर्ट अथोरिटी हर तरह के सकारात्मक कदम उठाते जा रही है इसी सिलसिले में जल्द ही गोरखपुर में मालवाहक जहाजों के उड़ान की भी शुरुआत होगी। इसे लेकर गोरखपुर एयरपोर्ट पर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

Advertisement


अब जल्द ही एयरपोर्ट से कार्गो सेवा शुरू की जाएगी जिसके लिए करने की मंजूरी मिल भी गई है। रेलवे की ही तरह अब फ्लाइट से भी आप अपना माल भेज सकेंगे। जल्द ही दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों के लिए मालवाहक विमान उड़ान भरना शुरू कर सकते हैं। बाद में इसका विस्तार दूसरे शहरों तक भी किया जाएगा।


बता दें कार्गो सेवा शुरू होने से गोरखपुर समेत आस-पास के जनपदों के व्यापारियों को इससे सबसे ज्यादा लाभ होगा जिन व्यापारियों के हर दूसरे या तीसरे दिन कपड़ा व कच्चा माल समेत कई अन्य सामान ट्रकों या मालगाड़ी से गोरखपुर उतरते हैं।


कपड़े के ज्यादातर थोक व्यावसायी अपना माल दिल्ली से मंगाते हैं। वहां से यहां माल पहुंचने में दो से तीन दिन का समय लग जाता है। मालवाहक विमान से चंद घंटों के भीतर उनका माल गोरखपुर पहुंच जाएगा।