गोरखपुर: हर साल ही बारिश खोलती है जिम्मेदारों की पोल फिर भी मौन रहते हैं माननीय लोग
गोरखपुर। अगर आप गोरखपुर में रहते हैं और बारिश के दिनों में घर से किसी काम के लिए निकलते हैं तो हमारा सुझाव मानें या तो घर में ही रहे या फिर घर से नाव का जुगाड़ कर के निकले क्योंकि बारिश होते ही अपना शहर एक अलग तस्वीर पेश करता है और वो है चारों ओर सड़कों पर पानी ही पानी। शहर का शायद ही कोई इलाका बचता है जहां पानी ना लगता हो।
ये मुख्यमंत्री का शहर है और हालात ये हैं कि आदमी बारिश के दिनों चाह कर भी घरों से बाहर नहीं निकल पाता क्योंकि हर जगह पर सड़कों पर पानी लगा रहता है। पिछले कई बार से मेयर बीजेपी का है, विधायक भी बीजेपी से ही हैं और बात सांसद की क्या ही करे वो तो आप सभी जानते ही हैं।
इन सब के बावजूद शहर में जलनिकासी की समस्या को कोई भी दूर नहीं कर सका। शहर का कोई भी मोहल्ला उठा लीजिए चाहे वो गोरखनाथ साइड का इलाका हो या फिर जहां विधायक जी रहते हैं वहां का या फिर जहां सांसद जी रहते हैं वहां का या फिर जहां मेयर साहब रहते हैं वहां का। मेयर साहब के मोहल्ले का तो सबसे बुरा हाल है हल्की बारिश ही साहब के मोहल्ले में छी छि लेदर कर देती है।