गोरखपुर के डीएम ने जारी किया आदेश, कृषि कार्यों पर नहीं होगी रोक
लॉकडाउन में एक तरफ जहां अघोषित कर्फ्यू पूरे देश में लागू है वहीं गोरखपुर के किसानों को भी चिंता सता रही है कि गेहूं की कटाई का समय आ गया है। अगर सरकार उस पर भी रोक लगाती है तो देश का पेट कैसे भरेगा?
Advertisement
हालांकि अब सरकार की तरफ से यह स्पष्ट आदेश आए हैं कि कृषि कार्यों पर रोक नहीं होगी लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा। कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी एहतियात कड़ाई से बरते जाएंगे।
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि गेहूं की कटाई करने वाली कंबाइन मशीनों को आने जाने की अनुमति होगी। साथ ही कृषि संबंधित उर्वरक को तथा रसायन की बिक्री हेतु दुकानें खुली रहेंगी।