गोरखपुर के CMO कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप

582

गोरखपुर के सीएमओ सहित 189 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले के दो एडिशनल सीएमओ बुधवार को ही संक्रमित पाए गए थे। गुरुवार को आई रिपोर्ट में सीएमओ के संक्रमित पाए जाने से हड़कम्‍प मच गया। पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।

Advertisement

गुरुवार को आई रिपोर्ट में सीएमओ के संक्रमित पाए जाने से हड़कम्‍प मच गया। पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।

जिले में शुक्रवार को चार संक्रमितों की मौत हो गई है। अब गोरखपुर में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2983 हो गई है।कुल 68 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि 991 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। वहीं जिले में अभी भी 1367 कोरोना मरीज एक्टिव हैं।

कुल 68 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि 991 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। वहीं जिले में अभी भी 1367 कोरोना मरीज एक्टिव हैं।