गोरखपुर में 20 अप्रैल के बाद से मिल सकती है लॉकडाउन में ढील
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने की घोषणा कर दी है। इसके बाद अनिश्चितता की जो स्थिति थी वह साफ हो गई है। हालांकि इस घोषणा से पहले ही कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने का फैसला कर लिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी. 20 अप्रैल तक हर थाने, हर जिले, हर राज्य को बारीकी से परखा जाएगा. लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है? इसका मूल्यांकन किया जाएगा. जो सफल होंगे, जो हॉटस्पॉट नहीं बढ़ने देंगे, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी चीजों में छूट की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन याद रखिए यह अनुमति सशर्त होगी. लॉकडाउन के नियम अगर टूटते हैं तो सारी अनुमति तुरंत वापस ले ली जाएगी. हालांकि इसके बारे में कल विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी।
इससे उम्मीद है कि गोरखपुर में भी 20 अप्रैल के बाद से लॉक डाउन में थोड़ी बहुत ढील देखने को मिल सकती है।