गोरखपुर जिला प्रशासन लगातार लॉकडाउन की स्थिति में लोगों को जरूरी चीजें मुहैया कराने का प्रयास कर रहा है। हालांकि जिला प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी लोगों की तमाम शिकायतें सुनने को मिल रही हैं।
लोगों की सबसे बड़ी शिकायत है कि जिन नंबरों को प्रशासन ने जारी किया है उनमें ज्यादातर फोन या तो स्विच ऑफ है या फिर दुकानदार सप्लाई देने से मना कर रहे हैं।
फिलहाल गोरखपुर जिला प्रशासन ने रोजमर्रा के लिए अति आवश्यक चीजों के मूल्य अगले 3 दिनों के लिए निर्धारित किए हैं। प्रशासन का कहना है कि यदि कोई दुकानदार है इससे अधिक मूल्य लेता है तो उसके खिलाफ शिकायत कर सकते हैं।