गोरखपुर : 6 बजे तक मिले 27 नए कोरोना पॉजिटिव, संख्या 273

972

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। आज 24 जून की शाम 6 बजे तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

Advertisement

इस तरह जिले में अब तक कुल 273 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 181 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 11 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 81 पॉजिटिव मरीजों का BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

गोरखपुर में आज पाए गए मरीज़

  • 9 मरीज़ बड़गलगंज
  • 3 मरीज़ उरुवां
  • 2 मरीज़ अक्षय भवन रेजेन्सी
  • 3 मरीज़ खोराबार
  • 1 मरीज़ सरदारनगर
  • 1 मरीज़ भालोटिया मार्किट
  • 1 मरीज़ मिश्रौली
  • 1 मरीज़ मियां बाजार
  • 1 मरीज़ खुर्रमपुर
  • 1 मरीज़ भगत चौराहा
  • 1 मरीज़ सहजनवा
  • 1 मरीज़ तुर्कमानपुर

नोट- अगर कोई और मरीज़ मिलता है तो दूसरा अपडेट रात 9 बजे जारी होता है। अतः आज पाए गए कुल मरीजों की संख्या जानने के लिए रात 9 बजे के अपडेट का इंतजार करें। अगर कोई दूसरी रिपोर्ट नहीं आती है अर्थात दूसरी मरीजों की पुष्टि नहीं होती है तो इसे ही फाइनल माना जाएगा।