गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में आए दिन हत्या के वारदातों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है नया मामला गोरखपुर के गोला क्षेत्र के हरपुर गांव का है।
जहां पर 16 साल के बलई नाम के लड़के की बेरहमी से हत्या कर उसकी लाश को पोखरे में फेंक दिया गया। किशोर के हाथ पीछे की ओर करके रस्सी से बंधे हुए थे और गर्दन पर भी चोट के निशान मिले हैं।
जिससे यह शक जताया जा रहा है कि किसी ने 16 साल के मासूम लड़के का गला कसकर पहले उसे मौत के घाट उतारा फिर उसके हाथों को बांधकर लाश पोखरे में फेंक दिया।
आसपास के लोगों की मानें तो बलई का गांव की ही एक लड़की से प्रेम सम्बन्ध था। और वारदात के पीछे उसका प्रेम संबंध बड़ा वजह हो सकती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बलई रात में खाना खाने के बाद घर से निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर घर वालों ने उसका तलाश करना शुरू कर दिया था। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि वह वारदात के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।