अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए भारत में 75 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगा GOOGLE
दिल्ली। भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए गूगल ने भारत में अगले कुछ सालों के लिए हजारों करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज Google के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई से बातचीत की. इस बातचीत के ठीक बाद सुंदर पिचाई ने भारत में 75,000 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की.
Advertisement
पिचाई ने कहा कि भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति देने में मदद करने के लिए 75,000 करोड़ रुपए का फंड देंगे. गूगल अगले 5 से 7 सालों में 75 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगी.