Home न्यूज़ अच्छी ख़बर : रसोई गैस हुआ सस्ता अब इतने में मिलेगा

अच्छी ख़बर : रसोई गैस हुआ सस्ता अब इतने में मिलेगा

गोरखपुर। कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गैर-सब्सिडाइज्‍ड LPG Gas Cylinder यानी बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमतों में कटौती की है। आम आदमी के लिए यह बड़ी राहत की खबर है। 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एएनपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 61.5 रुपये प्रति सिलेंडर सस्‍ते हुए हैं।

ये हैंं एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें

दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 744 रुपये रह गई है जो 805.50 रुपये थी। इसी प्रकार, कोलकाता में 744.50 रुपये, मुंबई में 714.50 रुपये और चेन्‍नई में 761.50 रुपये हो गई है जो क्रमश: 839.50 रुपये, 776.50 रुपये और 826 रुपये हुआ करती थी।

Exit mobile version