Home न्यूज़ गुड न्यूज : गोरखपुर को एक और उपलब्धि, यहाँ बनेगा नेचुरल साइंस...

गुड न्यूज : गोरखपुर को एक और उपलब्धि, यहाँ बनेगा नेचुरल साइंस म्यूजियम

गोरखपुर आए दिन विकास के नए अध्याह को अपने साथ जोड़ रहा है। एयरपोर्ट, चिड़ियाघर, मिनी सचिवालय, एम्स, ऑडिटोरीअम, ISBT के बाद अब जल्द ही गोरखपुर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ सकती है।

यहां प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय की स्थापना की तैयारी की जा रही है। इसके लिए कमिश्नर जयंत नार्लिकर ने बौद्ध संग्रहालय और चिड़ियाघर के बीच जैमिनी अपार्टमेंट के पास तीन एकड़ जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया है।

इस परियोजना के क्रियान्वित होने से बच्चों को अपनी प्राकृतिक संपदा एवं इतिहास को जानने का अवसर मिलेगा, पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। कमिश्नर जयंत नार्लिकर ने डीएम के. विजयेंद्र पांडियन, जीडीए वीसी अनुज सिंह और संस्कृति विभाग के अधिकारियों के साथ प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया।

कमिश्नर ने उप निदेशक संस्कृति विभाग को निर्देश दिया कि आर्किटेक्ट और राजस्व कर्मियों की मदद से जमीन की पैमाइश कराएं ताकि इसमें आगे की कार्रवाई शुरू की जा सके। कमिश्नर ने कहा कि चिड़ियाघर एवं बौद्ध संग्रहालय के निकट प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय की स्थापना निश्चित तौर से गोरखपुर की नई पहचान बनेगी।

Exit mobile version