Home उत्तर प्रदेश गुड न्यूज : महाराष्ट्र से यूपी आने वालीं हैं 10 ट्रेने, फडणवीस...

गुड न्यूज : महाराष्ट्र से यूपी आने वालीं हैं 10 ट्रेने, फडणवीस ने दी जानकारी

गोरखपुर। लॉकडाउन की वजह से महाराष्ट्र में फंसे यूपी के लोगों के लिए राहत की खबर आई है। जल्द ही मुंबई से 10 ट्रेनों में माध्यम से उन्हें यूपी पहुंचाया जाएगा। रेलवे इसकी तैयारी कर रहा है।

इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर दी। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पैदल यात्रा न करें। सरकार के माध्यम से ही अपने घर के लिए जाएं।

अन्य राज्यों से अपने घर जाने के लिए यहां करिए आवेदन

देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की। उन्होंने तुरंत ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा की और जल्द ही मुंबई से 10 ट्रेन उत्तर प्रदेश के लिए रवाना करने की बात कही।

प्रशासन ने तैयार की दूसरे का राज्यों में फंसे लोगों की लिस्ट

फडणवीस ने एक अन्य ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि सभी श्रमिक भाइयों से मेरा अनुरोध है कि खुद का पंजीयन कर सरकार के माध्यम से अपना सफर करें, न की पैदल चल कर।

25 मार्च से शुरू हुई लॉक डाउन के वजह से महाराष्ट्र के कई शहरों में यूपी के बहुत सारे श्रमिक फंसे हुए हैं। केंद्र सरकार से परमिशन मिलने के बाद रेलवे कुछ स्पेशल ट्रेने चला कर सबको घर पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।

Exit mobile version