गोरखपुर। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए आज सुबह 8 बजे से 27 अक्तूबर की रात मूर्ति विसर्जन होने तक महानगर की यातायात व्यवस्था बदल गई है। इस दौरान कई रास्तों पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। इसलिए घर से निकलते समय रूट के बारे में जरूर जानकारी कर लें। इससे असुविधा नहीं होगी।
Advertisement
इन रास्तों पर आवागमन हुआ प्रतिबंधित
नौसड़ चौराहा से ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा की तरह सभी वाहन
. दुर्गाबाड़ी अलीनगर, बक्शीपुर, टीपी नगर, राप्ती नदी पुल के चार पहिया, दो पहिया, रिक्शा, साइकिल सब प्रतिबंधित रहेगा
. घोष कंपनी से नखास और घोष कंपनी से रेती चौक पर कोई वाहन नहीं जाएंगे
. अलहदादपुर तिराहा से घंटाघर की ओर वाहन नहीं जाएंगे
. नार्मल टैक्सी स्टैंड से पांडेयहाता,घंटाघर रोड पर वाहन नहीं चलेंगे
. हुमायूंपुर रेलवे ओवरब्रिज से गंगेज चौराहा, अलीनगर, बक्शीपुर, घंटाघर की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे
. अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर चौराहा की ओर वाहन नहीं जाएंगे . विजय चौक से अलीनगर, चरनलाल चौक की ओर वाहन नहीं जाएंगे
. खूनीपुर, साहबगंज से बक्शीपुर की ओर वाहन नहीं जाएंगे
. घसीकटरा, मिर्जापुर, लालडिग्गी से बक्शीपुर रोड पर वाहन नहीं चलेंगे
. लालडिग्गी से गीता प्रेस रोड, रेती चौक तक वाहन नहीं चलेंगे
. फलमंडी चौराहा से राजघाट की ओर वाहन नहीं जाएंगे
. जटाशंकर तिराहा से अलीनगर की ओर वाहन नहीं चलेंगे
. मदीना मस्जिद चौराहा से शाहमारूफ मार्ग पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे
इन रास्तों से ओर गुजरेंगे वाहन
. बड़हलगंज से गोरखपुर की ओर से आने वाले वाहन बाघागाड़ा फोरलेन से डायवर्ट होंगे और रामनगर करजहां होते हुए जाएंगे
. लखनऊ की ओर जाने वाले रोडवेज, प्राइवेट बस या अन्य वाहनों को अमर उजाला तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा। यह वाहन देवरिया बाईपास, रामनगर करजहां होते हुए जाएंगे।
. सभी सरकारी बस, प्राइवेट बस छात्रसंघ चौराहा से मोहद्दीपुर चौररहा होते हुए चार फाटक से कौवाबाग से पादरीबाजार, फातिमा अस्पताल, खजांची चौराहा होते हुए बरगदवां जाकर सोनौली की तरफ जाएंगे
. फरेंदा पीपीगंज से गोरखनाथ मंदिर की ओर वाहन नहीं आएंगे। ये वाहन बरगदवां तिराहे से फर्टिलाइजर, झुुगिया होते हुए खजांची चौराहा, फातिमा, पादरी बाजार चौराहा, मोहदीपुर होते हुए कुशीनगर को जा सकेंगे।