गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की फावड़े से मार कर हत्या, एसएसपी बोले जल्द होगा खुलासा

545

गोरखपुर। प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है नया मामला मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र से है जहां डबल मर्डर से सनसनी फैल गई।

Advertisement

गुलरिहा थाना क्षेत्र के गड़हिया टोला में प्रेमी युगल की मंगलवार की रात फावड़े से मारकर हत्या कर दी गयी। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

घटना पर एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता, एसपी नाथ अरविंद पांडे, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम ठाकुरपुर नंबर एक के शंकरपुर टोला निवासी रामरक्षा गौड़ की बेटी रीमा (32) की शादी 10 वर्ष पूर्व महराजगंज जनपद के बेलवाकाजी गांव के रविन्द्र गौड़ के साथ हुआ था और साथ में ही विदाई भी हुआ था।

शादी के 15 दिन बाद पति की बाइक से जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। उसके कुछ दिन बाद वह मायके चली आई थी कुछ दिन रहने के बाद पिता ने उसकी दूसरी शादी गुलरिहा निवासी राजेन्द्र गौंड के साथ कर दिया था।

शादी के कुछ दिन बाद राजेंद्र शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। जिससे तंग आकर रीमा ने पूरी बात माता पिता को बताई। जिस पर पिता के हस्तक्षेप से मामला पंचायत तक पहुंच गया।