गाज़ियाबाद ने बढ़ाया 31 मई तक लॉकडाउन

713

गाज़ियाबाद। पूरे विश्व मे कोरोना तेज़ी से पैर पसार रहा है। इंडिया में भी संक्रमितों की संख्या 50 हज़ार के करीब पहुंचने वाली है। कोरोना महामारी के चलते देश भर में महीनों से लॉकडाउन किया गया है लेकिन हालात सुधरते नहीं दिख रहे।

Advertisement

इसी के चलते गृह मंत्रालय ने 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया था। लेकिन 17 मई के बाद भी लॉक डाउन खत्म होता नज़र नहीं आ रहा।

इसकी शुरुआत गाज़ियाबाद से हुई है। दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का आदेश जारी किया हैं।

जिलाधिकारी गाज़ियाबाद
जिलाधिकारी गाज़ियाबाद

गाजियाबाद के जिला प्रशासन ने पूरे जिले में 31 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। एक आदेश में गाजियाबाद के डीएम ने कहा कि लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान लगाए गए सभी प्रतिबंध 31 मई तक लागू रहेंगे।

गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बताया कि कोविड -19 के बढ़ते मरीजों और आगामी ईद त्योहार के मद्देनजर लॉकडाउन को आगे बढ़ाया गया है। आदेश में ये भी कहा गया है कि पब्लिक प्लेस पर थूकना मना है। साथ ही बिना फेस कवर के बाहर जाना भी अपराध माना जायेगा।

सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे और किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पांच या अधिक लोगों इकट्ठा नहीं हो सकेंगे।

बता दें गाज़ियाबाद में मंगलवार को आठ नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जिले में अबतक 103 कोविड 19 के मरीज पाए गए हैं। इनमें से 50 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।