कोविड अस्पताल से भागा गैंगेस्टर गिरफ्तार, महामारी एक्ट का मुकदमा दर्ज
गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज में बने कोविड अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार गैंगस्टर के आरोपित राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Advertisement
गुलरिहा पुलिस ने आरोपित के खिलाफ महामारी फैलाने, फरार होने की धारा में केस दर्ज किया है। उसे दोबारा अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले तिवारीपुर पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपित और सूर्यविहार निवासी राहुल को गिरफ्तार किया था। उसे अस्थायी जेल में रखा गया था, जहां जांच में पता चला कि वह कोरोना पॉजीटिव है।