कुश्ती के चमकते सितारे थे स्व. चंद्रप्रकाश मिश्र (गामा) पहलवान सन्त प्रसाद

1426

खजनी : स्व:चन्द्रप्रकाश मिश्र उर्फ गामा पहलवान रूद्रपुर गांव ही नहीं इस क्षेत्र और राष्ट्र के गौरव थे भारत केशरी गामा पहलवान मल कला के चमकते सितारे थे जिनका असमय से चले जाना दुखद है उनके पद चिन्हों पर चलकर कुश्ती को हर गांव घर तक पहुचाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
भारत केशरी स्व: चन्द्रप्रकाश मिश्र पहलवान की 17वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा उक्त विचार क्षेत्रीय विधायक सन्त प्रसाद ने व्यक्त किये खजनी अखाड़े के गुरू गिरिवर मिश्र ने कहा की अहंकार आलश्य त्याग पर ही व्यक्ति सफलता प्राप्त करता है इसे पहलवान चन्द्रप्रकाश ने साबित कर दिखाया था श्रद्धांजलि सभा को ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष केशव मिश्रा राजेश पान्ङेय नागेन्द्र पान्ङेय आदि ने सम्बोधित किया संचालन गुलाब तिवारी ने किया एवं प्रेम शंकर मिश्रा सभी के प्रति आभार जाताया इससे पुर्व खजनी कस्बे में लगी गामा पहलवान की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि सहित दर्जनो लोगो ने फूलमाला चढाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा खजनी अखाङे पर एक बङी कुश्ती का विधायक ने हाथ मिलवाकर कर कुश्ती कराई संगम और राजन के बीच रोमांचक कुश्ती रही दोनो लोग बराबरी पर छुटे श्रद्धांजलि सभा में डाक्टर उदय प्रकाश मिश्र जगदीश चौरसियाँ जिला महामंत्री जनार्दन दुबे अमर पहलवान सुदामा शुभम राजन संगम संजय अमर आकाश हर्ष शशी इन्द्रेश राकेश अमित सर्वेश विश्वजीत भोलू आकाश मनोहर सुनील सुरज विशाल शैलेश शैलेन्द्र अमन कोल्हापुर अमरनाथ रैना अखिलेश्वर संजय शुक्ला अतुल आशू नरायन मन्टू रामसिंह पंकज विकास शर्मा रामचन्दर आदि पहलवान उपस्थित रहे ।

Advertisement