महराजगंज। जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर चकिया टोला खपरधिक्का निवासी मोनू सिंह और श्याम पाल सिंह ने अपने ही दोस्त को गांव किनारे पोखरे पर ले गए वहा मामूली विवाद में झड़प के बाद चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया।
Advertisement
चोट इतनी जबरदस्त थी कि मेडिकल कॉलेज जाते समय है मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही घायल सीपीएल उर्फ सतीश सिंह उम्र 24 वर्ष की मौत हो गई।
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में अपराधिक घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है हत्या, सामूहिक दुष्कर्म, जैसी घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं।
आपको बतादे दें कि शुक्रवार को रात लगभग आठ बजे मोनू सिंह अपने दोस्त सीपीएम उर्फ सतीश सिंह को बुलाकर गांव के बगल में स्थित पोखरे पर ले गया जहां पहले से उसका दूसरा दोस्त श्याम पाल सिंह मौजूद था।
बीते दो दिन पहले दोनों में हुई आपसी कहासुनी को लेकर मोनू सिंह और उसके साथी ने मिलकर सीपीएम के पेट में चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गये।
इस घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी पूरे गांव में आग की तरह फैल गई परिजन तत्काल सीपीएम को श्यामदेउरवा स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया वही मेडिकल पहुंचते ही सीटीएम की मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी प्रदीप गुप्ता, सीओ सदर राजू कुमार साव और इंस्पेक्टर श्यामदेउरवा विजय राज सिंह ने मौका मुआयना किया तथा गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी।
इसके बाद श्यामदेउरवा थाने के एसआई शरद भारती मृतक को देखने मेडिकल कॉलेज पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है हर तरफ लोगों के मुंह से यही सुनने सुनने को मिला कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है तो वही मृतक की शादी भी माह दिसंबर में होनी थी । घटना के बाद मृतक के परिजनों में काफी आक्रोश है
वही श्यामदेउरवा पुलिस ने आरोपी समेत दो को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने पर लाई है गांव में इस घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की बयानबाजी हो रही हैं।
फिलहाल पुलिस हर तरफ से जांच कर रही है तथा सबूत जुटाने में लगी हुई है वहीं इस मामले को पुलिस प्रेम प्रसंग के रूप में देख रही है।
मृतक के चाचा अमर सिंह के तहरीर पर श्यामदेउरवा पुलिस ने धारा 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
इस संबंध में इस्पेक्टर विजय राज सिंह से पूछे जाने पर बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।