लाकडाउन के चलते महराजगंज में फंसे फ्रांसीसी नागरिक, मंदिर में मिली शरण

667

महराजगंज। जिले के लक्ष्मीपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा कोल्हुआं उर्फ सिंहोरवा में लॉक डाउन दौरान बीते दिन सोमवार को एक फ्रांसीसी परिवार पहुंचा। इस परिवार में कुल पांच लोग है जिनके स्वास्थ्य का परीक्षण हो चुका है।

Advertisement

पिछले दिनों लॉक डाउन के दौरान महाराजगंज जिले के कोल्हुआ में एक फ्रांसीसी परिवार भी फंस गया है। कुछ दिनों पहले फ्रांस के शेसरस के रहने वाले पैलेरस पेट्राइसजो शेंपल अपनी अपनी पत्नी व दो बेटी तथा एक बेटा के साथ लक्ष्मीपुर ब्लॉक के कोल्हुआ उर्फ सिंहोरवा पहुंचे थे। जिन्हें स्थानीय पुलिस ने आनन – फानन में सोनौली भेजवा दिया, लेकिन नेपाल में प्रवेश नहीं मिलने के कारण ये लोग पुनः गोरखपुर की तरफ निकले लेकिन गोरखपुर में भी इन्हें प्रवेश नहीं मिल सका।

उसके बाद वे लक्ष्मीपुर के कोल्हुआ उर्फ सिंहोरवा मंदिर पहुंचकर फ्रांसीसी परिवार ने मंदिर के पुजारी व पुलिस के सहमति के बाद मंदिर में ही ठिकाना बना लिया है।

वही उच्चाधिकारियों के निर्देश पर डॉ दिवाकर राय के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर से तीन सदस्यीय टीम ने परिवार के सभी सदस्यों का मेडिकल परीक्षण किया गया जिसमें सभी विदेशी स्वस्थ पाए गये चिकित्सकों ने परिवार को सुरक्षित रहने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का सुझाव दिया।

सीमा सील होने के चलते पिछले दस दिनों से यह परिवार इस क्षेत्र में रह रहा है। इस गांव के ग्रामीणों ने उनके खाने – पीने की व्यवस्था की गयी है।

इस फ्रांसीसी परिवार को भारत के बाद नेपाल जाना था। भारत में इनका वीजा खत्म हो रहा था लेकिन लॉकडाउन के वजह से पुनः इन्हें भारत में ही रुकना पड़ा है ।