बस्ती में आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के नाम पर लाखों की ठगी
बस्ती। आयुष्मान भारत का लाभ दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। गौर थाना क्षेत्र के ढोढ़री गांव निवासी शारजहां व मालती देवी सहित दो दर्जन लोगों ने। थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके खाते से अचानक पैसा निकलने लगा। उन्हें इस बात की जानकारी उस समय हुई जब पैसा निकलने का मैसेज मोबाइल पर आने लगा।
उन्होने कहा कि ढोढ़री गांव के ही एक व्यक्ति ने आयुष्मान भारत का लाभ दिलाने के लिए बैंक पासबुक व आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर उस पर अंगूठा लगवाया तभी से पैसा निकल रहा है।
बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के ढोढंरी, मान्धाता,सरदहा,बहादुरपुर,बुढौवा आदि गांव के लोगों के खाते जालसाजों ने उड़ाया कई लाख रुपये।ग्राम प्रधान बिंदु यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पीड़ितों ने गौर थाने पर दी तहरीर।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक
गौर पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।