गोरखपुर के 45 हजार पंजीकृत श्रमिकों के खाते में पहुंचे साढ़े चार करोड़

848

गोरखपुर। देशव्यापी लॉकडाउन के बीच आर्थिक संकट से जूझ रहे गोरखपुर मण्डल के 44793 के खाते में 4.48 करोड़ रुपये की धनराशि सोमवार तक भेजी गई।

Advertisement

यह धनराशि उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड की ओर से 1000-1000 रुपये आपदा राहत के रूप में दी जा रही है। एक 01 अप्रैल से 35 किलोग्राम राशन का निशुल्क वितरण भी कोटेदारों के जरिए कराया जाएगा।

गोरखपुर मण्डल 116968 श्रमिकों के पंजीकरण नवीनीकृत हैं जिनमें सिर्फ 88611 के एकाउंट का विवरण बोर्ड के पास उपलब्ध नहीं है। शुक्रवार तक मण्डल के 27522 श्रमिकों के खाते में 2.75 करोड़ रुपये की धनराशि भेज दी गई थी।

उप श्रम आयुक्त कार्यालय लॉक डाउन के बीच भी निरंतर खुल रह है। देर रात तक कर्मचारी श्रमिकों के खातों में धनराशि ट्रांसफर करने के लिए प्रक्रिया पूर्ण कर बैकों को भेज रहे हैं।