वन कर्मियों ने लकड़ी चोर को रंगे हाथ पकड़ा, भेजा जेल
पनियरा। वन प्रभाग गोरखपुर के बांकी रेंज पनियरा के मिठौरा वीट के जंगल से एक वोटां साखू की लकड़ी काटकर साईकिल पर ले जाते समय वन कर्मियों ने मंगलवार को भोर में तीन बजे जंगल में ही पकड़ लिया।
पकड़े गये लकड़ी चोर ने अपना नाम रमेश पुत्र रामदरश निवासी जंगल बांकी टुकड़ा नं 14 टोला बावन बिगहवा थाना पनियरा जनपद महराजगंज बताया साथ में एक लकड़ी चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
रेंजर पनियरा जगदम्बा पाठक ने बताया कि जंगल में गस्त के दौरान वन कर्मियों को एक साईकिल पर लादकर एक वोटा साखू की लकड़ी ले जाते देखा और दौड़ाकर पकड़ लिया वहीं एक उसका साथी भाग गया।