जायजाद के लिए बेटे ने मां का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।

499

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद से इंसानियत को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने अपनी जन्म देने वाली मां का गला घोंटकर हत्या कर दिया।

Advertisement

हत्या करने के बाद बेटे ने मृत मां के शव को अकेले साइकिल पर लेकर श्मशान घाट गया। जहां पर उसने रात के अंधेरे में ही शव का दाह संस्कार कर दिया। इसके बाद उसने सदर कोतवाली पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया।

मामला महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र का है जहां पिपराकाजी गांव के दक्षिण टोला के ग्राम प्रधान श्रीप्रकाश पटेल ने बताया कि गांव का रामदरश चौधरी (42) अपने मां-बाप का इकलौता बेटा है।

रामदरश की तीन बहने हैं। करीब दस वर्ष पहले तीनों बहनों की शादियां भी हो चुकी है। वहीं आठ साल पहले रामदरश भी मां-बाप को अकेले घर पर छोड़कर अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर मुंबई चला गया।

करीब नौ माह पहले पिता चूल्हाही के मौत की सूचना पर आरोपी रामदरश अपना परिवार लेकर घर आया और दाह संस्कार के बाद पुनः मुंबई लौट गया।

इसी बीच रामदरश को पता लगा कि उसकी बुजुर्ग मां सलहनती अपने जायदाद का कुछ हिस्सा गांव के एक व्यक्ति को बेचने की बात कर रही हैं, तो वह पत्नी को लेकर बीते कुछ दिनों पहले घर चला आया।