एक बार फिर एक्शन में दिखीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी, 8 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी

469

गोरखपुर। शहर में मिलावट और दूषित खाद्य पदार्थ बेचने और बनाने वालों के खिलाफ एक बार फिर से अभियान शुरू हो गया है।

Advertisement

इसी क्रम में आज प्रतिमा त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, गोरखपुर द्वारा धर्मशाला बाज़ार व असुरन रोड पर संचालित कुल 8 खाद्य प्रतिष्ठानो पर औचक निरीक्षण किया।

जिसमें बेकरी निर्माण यूनिट फ़ाइन बेकरी, आइसक्रीम निर्माण में प्रयुक्त होने वाले खाद्य पदार्थों के थोक व फुटकर विक्रेताओं, समोसा चाय नाश्ता की दूकाने, फल एवं सब्ज़ी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानो का निरीक्षण किया गया।

बेकरी निर्माण इकाई में साफ़ सफ़ाई की स्थिति ठीक न होने के कारण उन्हें सफ़ाई रखने हेतु नोटिस जारी की गयी व फल एवं सब्ज़ियों की गुणवत्ता जाँच हेतु सेब, मौसमी, परवल व करेला के सर्वे सैम्पल संग्रहित कर जाँच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया।