राइजिंग वेलफेयर सोसाइटी की ओर से जरूरतमंदों में वितरण किया गया भोजन

414

गोरखपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से जंग इस समय पूरा विश्व लड़ रहा है। भारत में इस महामारी से बचाव और रोकथाम हेतु 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया जिसका आज 12वां दिन है। इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा दिक्कत रोज कमा कर खाने वालों को और गरीब बेसहारा लोगों को हो रही है। मगर इस संकट की घड़ी में शहर में रहने वाले कई दानवीर भी सामने आए हैं जो इन लोगों की दिन रात मदद कर रहे हैं। गोरखपुर के तारामंडल स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, रेलवे स्टेशन सहित शहर के तमाम इलाकों में आज राइजिंग वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जरूरतमंदों में भोजन वितरण किया गया।

Advertisement

राइजिंग वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज 8वां दिन भी जरूरतमंदों को भोजन के साथ साथ कैंडल भी वितरण किया। साथ ही सोसाइटी के मेंबर्स ने लोगों से प्रधानमंत्री के आह्वान पर आज रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घरों की लाइट बंद कर के मोमबत्ती, दीपक, मोबाइल का टॉर्च, फ़्लैश लाइट आदि जलाने के लिए भी लोगों से अपील की।

राइजिंग वेलफेयर सोसाइटी के संचालक अंकित गुप्ता ने बताया कि सोसाइटी की ओर से लगातार 14 अप्रैल तक शहर में जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया जाएगा। उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की और कहा कि धैर्य रखिए हम सभी इस महामारी से जल्द बाहर निकलेंगे।