सभी स्कूल कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन पर फोकस करें : मुख्यमंत्री

409

गोरखपुर। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी कॉलेजों को आन-लाईन प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने का सुझाव दिया है। फीस जमा करने से लेकर स्टूडेंट्स और पैरेंट्स मीटिंग तक में तकनीकी का इस तरह इस्तेमाल हो की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो और लोगों को कम से कम परेशान होना पड़े।

Advertisement

स्कूल का संचालन करने के उन तरीकों पर विचार करें जिससे छात्रों को शारीरिक दूरी एवं कोरोना से बचाव के सभी उपायों का पालन करते हुए उन्हें योग्यतम शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था करें।

मुख्‍यमंत्री सोमवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सभी शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थाओं केउन्‍होंने कहा कि कोरोना की वर्तमान वैश्विक माहामारी के दौर में शिक्षा परिषद की संस्थाओं की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है। शिक्षण संस्थाओं का काम वर्तमान चुनौतियों का सामना करते हुए अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग करना तो है ही साथ ही सामाजिक जन-जागरण भी महत्वपूर्ण कार्य है।

शिक्षा परिषद की सभी संस्थाएं अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का पालन करें। अपने विद्यार्थियों, अभिभावकों के माध्यम से कोरोना से बचाव के उपायों पर आम जनता को जागरूक करें। इस कार्य हेतु जन-जागरण अभियान भी चलाएं।

उक्त बातें महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के प्रबंधक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सभी शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थाओं के संस्थाध्यक्षों की बैठक में कही।मुख्‍यमंत्री ने कोरोना की वर्तमान चुनौतियों और बदले युग में शिक्षा में किए जाने वाले अभिनव प्रयोगों पर बल दिया।

उन्होने कहा कि संस्थाध्यक्ष अनेक नवाचारों का प्रयोग करें। अत्याधुनिक तकनीक उपयोग में लाएं। शारीरिक दूरी और कोरोना से बचाव संबंधित सभी उपायों को ध्यान में रखते हुए हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की योजना बनाएं और उसे इस सत्र से लागू करें।