मुस्लिम आबादी वाले छितही मे गांव में पुलिस के पहुंचते ही होने लगी फूलों की बारिश

427

धनघटा, संतकबीरनगर। देश को कॅरोना से बचाने के लिए लगातार संघर्ष मे जुटी स्वास्थ्य टीम, पुलिस और सफाईकर्मियों द्वारा किये जा रहे अथक प्रयास की लगातार प्रशंसा हो रही है। प्रधानमंत्री की अपील पर इस देश ने कभी ताली थाली बजाकर तो कभी दीपक जलाकर स्वागत किया है।

Advertisement

लाकडाउन और शोषल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने मे बडे धैर्य, संयम और सरलता से जुटी महुली पुलिस जब थाना क्षेत्र के सबसे बड़े मुस्लिम आबादी वाले गांव छितही मे पहुंची तो घरों की छतों से महिलाएं तथा दरवाजे पर खड़े होकर पुरूषों ने पुष्प वर्षा करके पुलिस का ऐतिहासिक स्वागत किया।

इन्स्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह यूं तो पहले से ही क्षेत्र मे अपनी शानदार कार्यप्रणाली के तहत लोकप्रिय रहे हैं। शुक्रवार को इन्स्पेक्टर प्रदीप सिंह, सब इन्स्पेक्टर आरपी यादव के साथ पुलिस के जवान जब लाकडाउन का निरीक्षण करने पहुंची तो ग्रामीणों के भव्य स्वागत को देख आश्चर्यचकित रह गई।

गोरखपुर लाइव से बातचीत में थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शाम के वक्त क्षेत्र में वो अपने अन्य सहयोगियों के साथ लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए निकले थे तभी मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र में लोगों ने उनका स्वागत फूल से किया और अपने छतों से गाड़ी पर फूलों की वर्षा की। बातचीत में थाना अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र के लोगों का इस लॉकडाउन में अच्छा सहयोग मिल रहा है और सभी अपने घरों में ही रह रहे है।