फ्लिपकार्ट और अमेजॉन ने शुरू की गोरखपुर में डिलीवरी

457

गोरखपुर। लॉकडाउन के चलते लंबे समय से बंद चल रहे भारत के बड़ी ई कॉमर्स वेबसाइटों को अब शुरू किया गया है। लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र सरकार ने देश के दिग्गज ई-कॉमर्स साइटों को गैरजरूरी सामानों की भी बिक्री करने की इजाजत दे दी है।

Advertisement

इसके पहले सिर्फ इनिशियल चीजों के ही डिलीवरी की परमिशन दी गई थी। केंद्र सरकार से परमिशन मिलने के बाद से कल से ही अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे बड़ी ई कॉमर्स वेबसाइटों ने सभी सामानों की के आर्डर लेने शुरू कर दिए हैं।

गौरतलब है कि ई-कॉमर्स साइटों का भारत के बाजार में अच्छा खासा शेयर है। एक अनुमान के अनुसार देश में 40% से भी अधिक इलेक्ट्रॉनिक का समान ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से बेचे जा रहे हैं। ऐसे में लगभग महीनों से ठप ई-कॉमर्स वेबसाइटओं का शुरू होना ग्राहकों को जरूर राहत देने वाला है।

हालांकि e-commerce वेबसाइटों को सिर्फ ग्रीन और ऑरेंज जोन में सामान डिलीवरी करने की अनुमति होगी। रेड जोन और हॉटस्पॉट एरिया में वह डिलीवरी नहीं कर सकेंगे।

गोरखपुर अभी ऑरेंज जोन में है। इसलिए यहां पर फ्लिपकार्ट और अमेजन ने अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। लेकिन अगर गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते हैं तो गोरखपुर को रेड जोन में कन्वर्ट किया जा सकता है। उसके साथ ही ई-कॉमर्स की सेवा भी बंद हो जाएगी।