कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फरवरी से शुरू होंगे उड़ान
कुशीनगर। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) नई दिल्ली ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने के लिए अपनी सहमति जता दी है। जीडीसीए अगले सप्ताह तक औपचारिक लाइसेंस जारी कर देगा, जिसके बाद एयरपोर्ट अपनी सुविधानुसार विमानों का संचलन शुरू कर सकेगा। फरवरी से पहली उड़ान की तैयारी है, जो लखनऊ और गया के लिए होगी।
गोरखपुर एयरपोर्ट के निदेशक अनिल कुमार द्विवेदी की पहले निदेशक के तौर पर यहां स्थाई तौर तैनाती की गई है। रन-वे समेत सभी निर्माण कार्य पूरेकार्यदायी संस्था राइट्स ने 3200 मीटर लंबाई व 45 मीटर चौड़ाई में रनवे का निर्माण करा दिया है।
रनवे से जुड़े अन्य निर्माण मसलन, टर्निंग बिल्डिंग, ओवर रन्स, टैक्सीवेज, अप्रन, शोल्डर, अप्रोच रोड, पेरीफेरल रोड, मोबाइल एटीसी, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, आगमन-प्रस्थान, बाउंड्रीवाल तथा एप्रन तक जाने वाले मार्ग का निर्माण, हवाईपट्टी की सफाई और मेंटिनेंस, एयरपोर्ट की सुरक्षा आदि अत्यावश्यक सभी कार्य पूरे हो चुके हैं।