गोरखपुर। देशभर में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन के बाद अब देश वापस पटरी पर लौटने को तैयार है। देश को वापस पटरी पर लाने के लिए धीरे धीरे दुकानों, दफ्तरों आदि को खोला जा रहा है। इसी बीच रेल सेवाएं और हवाई सेवाएं भी शुरू की गई हैं। गोरखपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने भी 25 मई से उड़ान शुरू की करने की तैयारी पूरी कर ली है। गोरखपुर कमिश्नर जयंत नार्लिकर, डीआइजी राजेश मोदक, डीएम के विजयेंद्र पाण्डियन और एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता ने एयरपोर्ट पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा से जुड़े सभी बिंदु की पड़ताल करने के बाद मंडलायुक्त ने एयरपोर्ट निदेशक अनिल द्विवेदी को परिसर में फिजिकल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया। एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग के साथ ही फिजिकल डिस्टेंसिंग पर निगरानी के लिए एक मजिस्ट्रेट की भी डयूटी लगेगी। अभी दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के उड़ान शुरू होगी।
एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश करने से पहले यात्रियों के हाथ और जूते को सैनिटाइज किया जाएगा उसके बाद थर्मल स्कैङ्क्षनग होगी। टर्मिनल भवन के गेट पर एयरपोर्ट प्रशासन ने मैग्नीफाई ग्लास का केबिन बनवाया है।
जिसके पीछे से पुलिसकर्मी यात्रियों के कागजात चेक करेंगे। यात्रियों के बैग को फ्लाइट में पहुंचाने से पहले और उतारने के बाद सैनिटाइज किया जाएगा। इसके लिए अलग से टीम तैनात की गई है।