गोरखपुर। देवरिया के बैतालपुर स्थित इंडियन आयल डिपो में तेल लेने गए टैंकर के चेंबर में बुधवार की सुबह आग लग गई।
Advertisement
आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान चालक जय प्रकाश एवं खलासी वशिष्ठ दुबे झुलस गए।
अग्निशमन व डिपो कर्मचारियों के प्रयास के प्रयास से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।
सुबह नौ बजे तेल डिपो में टैंकर में तेल लेने के लिए गया था।
अचानक टैंकर के चेंबर में आग पकड़ लिया। आग को बुझाने के दौरान चालक व खलासी झुलस गए।
डिपो में आग लगने की सूचना पर देवरिया से अग्निशमन विभाग के कर्मचारी चार फायर टैंकर के साथ पहुंचे।
डिपो के अंदर अफरा-तफरी की स्थिति के चलते कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
उधर, गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिसकर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिला अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया। इमरजेंसी कक्ष को खाली करा लिया गया है। इमरजेंसी में भर्ती सभी मरीजों को वार्ड में भेज दिया गया है।
डॉक्टरों की टीम इमरजेंसी में पहुंच गई है। वार्ड ब्वाय और अन्य कर्मचारियों को बुलाया गया है।
डा. आरके श्रीवास्तव, डॉक्टर एनके पांडेय इमरजेंसी के चिकित्सक कक्ष में पहुंच गए।