गोरखपुर। गुलरिहा थाने के सरहरी चौकी अन्तर्गत महराजगंज चौराहे से करीब दो सौ मीटर दक्षिण चलती कार मे अचानक आग लग गयी जिसमें चालक बाल बाल बच गया।
आस पास के लोगों ने दौड़ कर आग को बुझाया।
गुलरिहा क्षेत्र के चरगावां निवासी लक्ष्मण यादव रविवार की रात करीब 11.45 बजे कार से पनियरा थाना क्षेत्र के नरकटहां स्थित रिश्तेदारी मे जा रहे थे अभी गुलरिहा क्षेत्र के महराजगंज चौराहे से करीब दो सौ मीटर पहले ही पहुंचे थे कि कार मे अचानक आग लग गया, जिससे कार धू धू जलने लगी।
लक्ष्मण तत्परता दिखाते हुए कार का दरवाजा खोलकर बाहर निकल गये जिससे वे सुरक्षित बच गये कार पुरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गयी आस पास के लोग जुट कर किसी तरह आग को बुझाया।