गांधी नगर की दुकानों में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर

400

दिल्ली के गांधी नगर मार्केट में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई. एक दुकान से होते हुए आग ने छह दुकानों को चपेट में ले लिया. आग सुबह करीब 7:45 बजे लगी. कपड़े की दुकानें होने के कारण आग तेजी से फैलती गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह सभी दुकानें बंद थीं. इस वजह से दुकानों में कोई नहीं था.

Advertisement

पहले तो मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बूझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग बेकाबू हुई तो दमकल विभाग को जानकारी दी गई. चश्मदीदों के मुताबिक आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी. बताया जा रहा की होजरी दुकान के नीचे एक इनवर्टर रखा हुआ था जो शार्ट सर्किट के चलते ब्लास्ट हुआ और वहां लगे बिजली के खंभों में आग लग गई और फिर आग दुकानों तक फैल गई.